क्रिकेट में सफलता प्राप्त करने का प्रयास एक कठोर तपस्या से कम नहीं है। हमें सचिन तेंदुलकर याद है न, जो घंटों प्रैक्टिस किया करते थे और उन्होंने अपना घर भी shift किया ताकि वो अपने Coach के पास रह सकें।
आज हमारे देश में क्रिकेट की लोकप्रियता अपने चरम पर है और सबसे उत्साह की बात ये है की अब छोटे अनजान शहरों / कस्बों से भी प्रतिभाशाली खिलाडी उभर रहे हैं।
भारत में क्रिकेट एक serious career option की तरह देखा जा रहा है जिसमें शोहरत , इज़्ज़त, पैसा, celebrity appeal – वो सभी कुछ मिल सकता है जिसे एक दो generation हम कल्पना भी नहीं कर सकते थे। और इन सब के साथ, अपने देश को represent करने का गौरव भी !
पढ़िए इस लेख को और बनिए एक top cricketer…
Duration:13 minutes 53 seconds
Credits: Dr Cric Point
More Resources:
The Youtube Channel ‘ Dr. Cric Point’ highlights the fact that cricket is a serious career option for those who are physically capable and willing to put themselves through the grind. Relevant for parents and guardians also.
Keep watching.
23 comments
Comments are closed.